How to Lock Whatsapp Chat in Hindi | How to Use Whatsapp Chat Lock Feature in Hindi | Whatsapp Chat Lock Kaise Kare


How to Use Whatsapp Chat Lock Feature in Hindi  Whatsapp Chat Lock Kaise Kare  How to Lock Whatsapp Chat in Hindi

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि Whatsapp समय-समय पर अपने यूजर के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट लेकर आता रहता है ताकि वो अपने यूजर को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कर सके और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Whatsapp ने अपना एक और नया फीचर लांच कर दिया है जिसका नाम है 'Whatsapp Chat Lock Feature' 

दोस्तों, इस फीचर के आ जाने के बाद आप अपने उन सभी chats को लॉक कर पाएंगे जिसे आप किसी और को दिखाना नहीं चाहते हैं जैसे-Private Chat, किसी खास Friend का Chat या इसी प्रकार का कोई और Confidencial Chat इत्यादि।

दोस्तों, सच कहा जाए तो वास्तव में व्हाट्सप्प के इस फीचर की आवश्यकता आज के समय में लगभग सभी को ही है क्योंकि आज के समय में लगभग सभी के व्हाट्सप्प में कुछ न कुछ ऐसे Chats होते ही होते हैं जिसे हम किसी और को दिखाना नहीं चाहते हैं। 

लेकिन हमारी ये टेंशन तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब हमारा फ़ोन किसी और के हाथ में चला जाता है और हमे टेंशन इस बात की हो जाती है कि कही वो बंदा हमारे चैट को देख न ले पढ़ न ले और ऐसे में टेंशन होना लाजमी भी है 

लेकिन, दोस्तों व्हाट्सप्प के इस फीचर के आ जाने के बाद आपको अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस Feature की मदद से आप न केवल किसी एक पर्सन की बल्कि पुरे ग्रुप के चैट को भी लॉक कर सकते हैं और उस Locked Chat को केवल आप ही देख सकते हैं।

और इसके लिए आपको किसी भी Third Party Applicacation को Install करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

तो चलिए फटाफट जानते हैं कि Whatsapp Chat को Lock कैसे करें? How to Lock Whatsapp Chat Feature?

  • तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Whatsapp को Latest Version से अपडेट कर लेना है।
How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi
  • इसके बाद आपको अपने Whatsapp को Open कर लेना है।.

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • इसके बाद आपको जिसका भी Chat Lock करना है उसे Open कर लेना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • इसके बाद आपको Right Corner पर दिये गये 3 Dots पर क्लिक करना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • अब वहां पर आपको View Contact का Option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • अब आपको Scroll करके नीचे आ जाना है नीचे आपको Chat Lock का Option दिखाई देगा।
  • आपको Chat Lock वाले Option पर क्लिक कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • क्लिक करते ही आपके सामने Keep This Chat Locked and Hidden लिखा दिखाई देगा नीचे की तरफ आपको एक Tick का बटन दिखाई देगा जिसे सिम्पली आपको Touch कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • Touch करते ही एक नया पॉपअप खुलकर सामने आयेगा जिस पर Cancel और Ok लिखा होगा आपको सिम्पली Ok वाले Option पर क्लिक कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • अब आपके सामने Finger Print लगाने का Option आयेगा आपको Finger लगाकर Varify कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • Varify होते ही आपके सामने This Chat is Now Locked का पॉपअप Open होगा और वहां पर Cancel और View का Option दिखाई देगा आपको सिम्पली View वाले पर क्लिक कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • अब यहाँ पर आपको वो Chats या Contacts Show होने लगेंगे जिसको आपने अभी Lock किया है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi
  • अब आपको वापस बैक आ जाना है बैक आने के बाद आपको सबसे उपर एक नया फोल्डर 'Locked Chat' का दिखाई देगा।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • यानि इस फोल्डर में आपको उन लोगो की Chat लिस्ट दिखाई देगी जिसको आपने Lock किया है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने Important Contacts और Chats को Lock कर सकते हैं जिसे आपके अलावा कोई और ओपन नहीं कर सकता है।

Whatsapp Locked Chat को कैसे Unlock करें?


दोस्तों, अब बात करते हैं कि आप किसी Locked Chat को कैसे Unlocked करें।

दोस्तों, किसी Contact या Chat को Unlock करने के लिए आपको लगभग सेम प्रक्रिया ही अपनानी पड़ेगी। बस कुछ जगहों पर थोड़ा चेंज करना पड़ेगा। जैसे-

  • आपको Locked Chat वाला Folder Open करना होगा और जिस भी Chat को आप Unlock करना चाहते हैं उस पर Click कर Open कर लेना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi
  • इसके बाद आपको Top Right Corner वाले 3 Dots पर Click करना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi


  • View Contact वाले Option पर जाना है और उसे Click कर Open कर लेना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • इसके बाद Scroll कर नीचे चले आना है और वहां पर उस Enable Tick वाले Button को टच कर Disable कर देना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • इसके बाद आपको Finger Print को Varify करना है।

How-to-Use-Whatsapp-Chat-Lock-Feature-in- Hindi-Whatsapp-Chat-Lock-Kaise-Kare-How-to- Lock-Whatsapp-Chat-in-Hindi

  • इस प्रकार आप किसी भी Lock Chat को Unlock कर सकते हैं।

नोट- दोस्तों, Whatsapp के इस नए फिचर को उसे करने के लिए आपके मोबाइल में Finger Print Lock का Option होना चाहिए

इसके अलावा जो भी chats आप लॉक किए रहेंगे उनका ना तो आपको preview दिखाई देगा और न ही उसका notification आपको शो होगा 

दोस्तो, ये फीचर केवल आपके chats पर लागू होगा Whatsapp कॉलिंग पर ये फीचर काम नहीं करेगा
 

दोस्तों, जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे भी शेयर करें।

Q. Can you lock a chat on WhatsApp? क्या आप WhatsApp के एक Chat को Lock कर सकते हैं?
A. जी बिल्कुल, आप सिंगल Chat के साथ साथ Group Chat को भी Lock कर सकते हैं। बस आपको बताये गए तरीके को Follow करना होगा।

Q. How do I turn on chat lock on WhatsApp? Whatsapp Chat Lock को मैं कैसे चालु करूँ?
Q. How do you use chat lock in Whatsapp?
Q. How to lock whatsapp chat?
 
A.  पहले अपने Whatsapp को Open करिये।
इसके बाद जिसका भी Chat Lock करना चाहते है उसको ओपन करिये।
इसके बाद Right Corner पर दिये गये 3 Dots पर क्लिक करिये।
View Contact का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक करिये।
पेज Scroll करके नीचे आ जाइये यहाँ पर आपको Chat Lock का Option दिखाई देगा इस पर क्लिक करिये।
क्लिक करते ही Keep This Chat Locked and Hidden दिखाई देगा नीचे एक Tick का बटन दिखाई देगा इस पर टच या क्लिक करिये।
Touch करते ही एक पेज खुलेगा जिस पर Cancel और Ok लिखा होगा Ok पर क्लिक करिये।
Finger Print लगाने का Option आयेगा अपना Finger प्रिंट लगाइये।
Varify होते ही This Chat is Now Locked का पेज Open होगा View Option पर क्लिक करिये।
अब आपको वो Chats/Contacts यहाँ Show होने लगेगा जिसको आपने Lock किया है।
अभी आपको बैक आ जाना है अब आपको सबसे उपर 'Locked Chat' का एक फोल्डर दिखाई देगा।
जिसमें वो Chat दिखाई देने लगेगा जिसको आपने Lock किया है।
तो इस प्रकार आप किसी भी Whatsapp Chat को Lock कर सकते हैं।

Please do not enter any type of spam or link in the comment box

Previous Post Next Post