CRUCIAL BX500 SATA SSD REVIEW IN HINDI

क्या आप अपने System के Slow Speed से परेशान हैं ?

क्या आप अपने System के  Performance को बढ़ाना चाहते हैं ?

इसके लिए आप अपने System के HDD को SSD से Replace करना  चाहते हैं

लेकिन... SSD को लेकर Confuse हैं कि कौन-सी लें? 

कौन-सी Company का लें ?

और कितने Capacity की लें? 

तो चलिए इस काम में मैं आपकी थोड़ी मदद करता हूं। 

लेकिन...  इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा क्योंकि तभी आप ये Decide कर पाएंगे कि जो चीजें मैं आपको बता रहा हूँ क्या वो आपके अनुकूल है या नहीं ।

दोस्तों, आज मार्केट में एक से बढ़कर एक SSD मौजूद हैं जिसमें एक से बढ़कर एक ब्राण्ड, अलग-अलग क्वालिटी, अलग-अलग Capacity के SSD उपलब्ध हैं और हर Company अपने SSD को दुसरे कम्पनी के SSD से Best बताती है और ऐसे में Confusion और भी बढ़ जाता है कि कौन-सा वाला SSD लें और कौन-सा वाला न लें। 

लेकिन यहां पर आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे SSD के बारे में बताने वाला हूं जो Budget Segment में एक Best SSD है। 

SSD क्या होता है?

तो जिस SSD के बारे में हम जानने वाले हैं वो है 

CRUCIAL-BX500-SATA-SSD-REVIEW-IN-HINDI


Crucial BX500 

चलिए इस SSD के Full Specification के बारे में जानते हैं


Brand - Crucial 

Crucial एक बड़ी कम्पनी है जो कि काफी समय से Ram व SSD बनाने का काम करती चली आ रही है। इस Company के Products काफी बेहतरीन और भरोसेमंद होते हैं इसलिए Users भी आँख बंद कर इस पर भरोसा करते हैं।


Model Name

इस SSD का Model Number BX500 है।


Manufacturer

इस SSD की Manufacturing Micron Computers के द्वारा की गयी है 


Model Year 

इस SSD को Crucial ने 2018 में Launch किया था 

Built Quality 

Built Quality की बात की जाय तो इस SSD की एक तरफ की Body Thin Metal की है और दूसरे तरफ की Body Plastic है।


Capacity

ये SSD 240 GB, 480 GB, 1 TB, 2 TB के साइज में उपलब्ध है।


Sequential Read Speed

इस SSD की Read Speed 540 MB/s की है।


Sequential Write Speed 

इस SSD की Write Speed 500 MB/s की है।


Form Factor 

जनरली Sata SSD 2.5" Inch के Form Factor Size में ही आते हैं।


Interface 

Interface की बात की जाय तो ये SSD आपके Motherboard के Sata Port 6 Gb/s पर लगाई जाती है जहां पर HDD को लगाया जाता है।


Protocol 

Protocol की बात की जाय तो ये SSD AHCI Protocol पर Work करती है।


Compatible Devices

इस SSD को आप Desktop और Laptop दोनों में बड़े ही आसानी के साथ युज कर सकते हैं।


Flash Memory Type

इस SSD में 64 Layer 3D TLC Flash Chip का यूज किया गया है जो कि Micron की तरफ से सबसे Latest Technology है।


Operating Temperature 

यह SSD 0°C लेकर  70°C तक के Temperature में आसानी के साथ कर सकती है।


Input Voltage 

इस SSD को Minimum 4.5 V और Maximum 5 V पर Operate किया जा सकता है।


SSD Weight 

इस SSD का Weight 60gm के लगभग है क्योंकि इसमें Thin Metal और Plastic का यूज किया गया है। 


SSD Life Span 

इस SSD की लाईफ कम्पनी वालों के अनुसार 1.5 Million Hours है। जो कि बहुत एक नार्मल यूजर के लिए बहुत ज्यादा है।


Endurance (TBW)

इस कंपनी के SSD में आपको Capacity Wise अलग - अलग TBW (Terabyte Written) देखने को मिलता है जैसे- 

240 GB वाले में 80 TBW 

480 GB वाले में 120 TBW 

1 TB वाले में 360 TBW 

2 TB वाले में 720 TBW


Warranty

इस SSD में  आपको 3 Years की Warranty मिलती है।


Price 

इस SSD के Price Depend करता है इसकी Capacity पर कि आप किस Size / Capacity की SSD Purchase करना चाहते हैं। जैसा Size होगा वैसा Price होगा।


SSD Buying Guide 

एक SSD को Purchase करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

सबसे पहले आप इस चीज को सुनिश्चित करें कि आपको किस प्रकार का वर्क करना है। यानि आपको Normal Work करना है बहुत ही Heavy Work करना है  

साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके वर्क के हिसाब से आपको लिए कितने कैपेसिटी के SSD की जरूरत होगी। 

इसके अलावा SSD के Full Specification को बहुत ही ध्यान से पढ़े जो आपको ऊपर बताया जा चूका है।



Pros

अब बात करें Crucial BX500 SSD के अच्छाई की तो ये एक Budget Friendly और Entry Level SSD है जो एक Normal User के लिए Best Option है। 

इस SSD पर आप Gaming, Editing, Rendering इत्यादि भी कर सकते हैं। 

यदि आप इस Normal User हैं और इस SSD को Normally Use में लेते हैं तो आपको गजब की परफामेंस देखने को मिलेगी।

अपने PC या Laptop में से HDD को SSD से Replace करने के बाद आपको अपने सिस्टम में 4-5 गुने का बूस्ट देखने को मिलेगा ।

इस SSD के Read / Write की Speed आपके HDD के मुकाबले 4-5 गुना ज्यादा होती है। जिस कारण से आपका Program, Files, Documents Instantly Open हो पाता है। यानि आपके सारे काम एक दम से फटाफट होते है।


Cons

Crucial BX500 SSD Enthusiast Level के User के लिए नहीं है क्योंकि Enthusiast User का काम काफी Heavy होता है। 

इस SSD में Heavy Load देने पर या Heavy Data Copy करने पर और लगातार कुछ दिनों तक यूज करने पर इस SSD के Performance में गिरावट नोटिस किया गया है। इसलिए ये SSD Enthusiast Level के यूजर के लिए नहीं है।

इस SSD में आप बहुत ही Heavy Gaming, बहुत ही Heavy Editing Heavy Rendering इत्यादि नहीं कर सकते Like Enthusiast Category। क्युकी हो सकता है कि आपको Performance में Drop देखने को मिले। हालाँकि ऐसा बहुत जरुरी नहीं है आपको मिले ही मिले हो सकता है ना भी मिले।

चुंकि ये एक Budget Friendly और Entry Level SSD है इसलिए इस SSD में  Dram का यूज नहीं किया गया है। क्योंकि Dram वाली SSD Dram less वाली SSD से ज्यादा महँगी होती है। 


निष्कर्ष

यदि आप एक ऐसे यूजर है जिसका काम बहुत Heavy नहीं है और आप अपने Laptop या Computer को Upgrade करना चाहते हैं उसमे HDD को Replace कर SSD को लगवाना चाहते हैं। लेकिन ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं तो मेरे हिसाब से ये SSD आपके लिए Best Option रहेगा।

इस SSD को लगाने के बाद आपके सिस्टम में निश्चितरूप से 4-5 गुने का फर्क देखने को मिलेगा।

कुल मिलाकर Budget Range में ये एक Best SSD है ।

अंत में सबकुछ जानने व समझने के बाद यदि ये SSD आपके अपेक्षाओ पर खरी उतरती है तो आप इस SSD के साथ जा सकते है। नहीं तो आप दूसरे की तरफ जा सकते हैं। 

Please do not enter any type of spam or link in the comment box

Previous Post Next Post